पास्टर जगराम सिंह-
*दफफरपुर डेरावसी, शनिवार मुबारकपुर रामगढ़ रोड पर स्थित यीशु सत्संग भवन के आयोजक पा० सुमित जोशी की अगुवाई में मिशन हास्पिटल अंबाला शहर के डायरेक्टर डॉ 0सुनील सादिक वह डॉ 0के,जी, गुप्ता आदि की टीम के द्वारा फ्री हेल्थ कैंप का सुबह 9 बजे से आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि शनि बावा( किश्चयन बेलफेयर कमेटी पंजाब सरकार )के मेम्बर व बीनू गोपालन ओएसडी, ने रिबन काट कर हेल्थ कैंप की शुरुआत की।
जिसमें ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से सैकड़ों महिलाओं व पुरूषों ने हेल्थ चेकअप करवाया। कैम्प में आंख,कान,गला,नाक, बुखार,व पेट से जुड़ी समस्याओें को जांच करके मरीजों को फ्री में दवा भी दी गई। साथ ही भोजन वितरण किया गया।फ्री में दवा लेने के बाद मरीज खुश दिखाई दिए। कैम्प में मुख्य सहयोगी पादरी जगराम सिंह कानपुर, पादरी आशुतोष कशोली हि, प्र,किशन, दीपक, नेहा कन्दन,सोनू शुक्र बावा, अशोक शर्मा आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!