घाटमपुर। सहारा इण्डिया परिवार के सदस्यों ने कैण्डल हाथों में लेकर शांतिपूर्वक मार्च करते हुए कश्मीर के पुलवामा में दहशतगर्दों के कायराना हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 42 जवानों को अश्रुपूरित श्रद्धांजली अर्पित की।
पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार सहारा इण्डिया परिवार के कार्यालय पुरानी एलआईसी बिल्डिंग से शुरू होकर मूसानगर रोड होते हुए कस्बे के मुख्य चौराहे पहुंचा जहॉं से कदमताल करते हुए नगर के डाकखाना रोड से होते हुए, सहारा इण्डिया परिवार के पुराने कार्यालय स्थित नगर पालिका रोड के सामने से गुजर पटेल प्रतिमा स्थित नगर पालिका कार्यालय पहुंचा, जहॉं पर शोक सभा आयोजित कर शहीद जवानां को श्रद्धांजली दी गई।
कैण्डल मार्च में शामिल सदस्य हाथों में आतंकवाद विरोधी तख्तियॉं, बैनर लिये हुए थे।
कैण्डल मार्च में प्रमुख रूप से सहारा इण्डिया परिवार के संजीव कुमार, मेहराज अहमद, ओवैश अब्दाल, अखिलेश सविता, बाबूद्दीन, चन्द्रशेखर, एम0ए0 अंसारी, उदयपाल, बीना देवी, ज्ञानेंद्र सिंह, एसके मिश्रा समेत कई दर्जन लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!