रिपोर्ट जगराम सिंह घाटमपुर
कानपुर घाटमपुर शुक्रवार को कोरथा गांव में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा पीड़ित परिवारों के साथ मिलकर मृतक आत्माओं की शान्ति के लिए हवन किया गया।
आपको बताते चलें कि 30 सितम्बर को मार्ग दुर्घटना में ट्राली पलट जाने से 26 महिलाओं व बच्चों सहित काल के मुंह समा गये थे। इस हृदय बिदारक घटना में दुखी परिवारों के साथ तेरहवी संस्कार में उपस्थित कानपुर के प्रांत अध्यक्ष राजीव महाना जी, प्रांत संगठन मंत्री मधुराम जी, विभाग संगठन मंत्री चंद्रिका जी समेत अन्य कार्यकर्ताओ ने मृतक आत्माओं की शान्ति के लिए हवन पाठ किया ।
सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। मौके पर जिला प्रचारक शिवम्,राघवेन्द्र, शुभम अग्निहोत्री बजरंग दल संयोजक,पीयुष, मनीष सचान जिला अध्यक्ष,राजा अग्निहोत्री जिला मंत्री,विनीत शुक्ला, राजेश कुमार, डॉ अनन्त, लल्लू, मातृशक्ति संयोजिका वर्षा, कोमल, दुर्गा सहसंयोजिका सौम्य, ग्राम प्रधान अखिलेश कुमार, विवेक व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!