घाटमपुर। साढ़ चौकी क्षेत्र के गॉवों में परचून की दुकानो-गुमटियों पर बिकने वाली अवैध देशी शराब ने दो लोगो की जान ले ली। वहीं चार अन्य की हालत गम्भीर बनी हुयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार साढ़ चौकी क्षेत्र के सुखईयापुर गॉव में बीरेन्द्र व शिवशंकर समेत एक दर्जन ग्रामीणों ने गॉव की ही एक परचून की दुकान से अवैध शराब को खरीद कर पिया। कुछ ही देर बाद सभी को उल्टियॉ होने लगीं। बीरेन्द्र व शिवशंकर को भीतरगॉव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहॉ से उन्हें हैलट कानपुर रेफर कर दिया गया, जहॉ इलाज के दौरान दोनो की मृत्यु हो गयी, वही चार अन्य की हालत गम्भीर बनी हुयी है।
दोनो युवको के शव गॉव पहुॅचने पर आक्रोशित ग्रामीणो ने पुलिस पर आरोप लगाते हुये पुलिस जीप को घेर लिया। बवाल की सूचना पर डी0एम0 विजय विश्वास पन्त व एस0एस0पी0 अनन्त देव घाटमपुर इंस्पेक्टर व एसडीएम नर्वल मौके पर पहुॅचे, और ग्रामीणो को कार्यवाही का आश्वासन दिया।
आक्रोशित ग्रामीणो ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से क्षेत्र के एक दर्जन गॉव में परचून की दुकानो में अवैध शराब की बिक्री होती है।
लंदन की सड़कों पर आज़ाद घूमता पाया गया भगोड़ा नीरव मोदी
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!