लंदन की सड़कों पर आज़ाद घूमता पाया गया भगोड़ा नीरव मोदी - Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Breaking

Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Reg. UP/43/D/0035730 आवाज़...जन-गण-मन की ...

Advertisement

Advt.

9.3.19

लंदन की सड़कों पर आज़ाद घूमता पाया गया भगोड़ा नीरव मोदी

आवाज एक्सप्रेस। भारतीय इतिहास में सबसे बड़े बैंकिंग फ्रॉड को अंजाम देकर विदेश भाग जाने वाले अरबपति हीरा कारोबारी नीरव मोदी को खुलेआम लंदन की सड़को पर घूमते पाया गया।

ज्ञात हो कि नीरव मोदी भारत का मोस्टवांटेड व्यक्ति है, भारतीय अधिकारियों की रिकवेस्ट पर उसे गिरफ्तार किये जाने हेतु, इंटरपोल द्वारा रेड कार्नर नोटिस जारी किया गया है।

परन्तु समाचार पत्र ‘द टेलीग्राफ‘ के अनुसार भारत द्वारा भगोड़ा घोषित नीरव मोदी लंदन के प्वांइट टॉवर ब्लॉक पर तीन बेडरूम वाले फलैट में आराम से रह रहा है, जिसका अनुमानित किराया 17,000 पाउण्ड प्रतिमाह है।

टेलीग्राफ द्वारा ट्वीट किये गये विडियो में नीरव मोदी आस्ट्रिच हाइड की जैकेट पहने हुये दिख रहा है जिसकी कीमत करीब 10,000 पाउण्ड है।
Add caption


नीरव मोदी, जिसके डिजाइन आभूषण हॉलीवुड स्टार्स पहनते रहे हैं क,े पंजाब नेशनल बैंक में 1.5 अरब रूपये के घोटाले के आरोपी होने के बाद, भारतीय अथॉरिटियों द्वारा उसके सभी बिजनेस एकाउंट और स्टोर बंद कर दिये गये थे।

‘टेलीग्राफ‘ ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि नीरव मोदी लंदन के ‘सोहा‘े इलाके में,अपने अपार्टमेंट से कुछ ही दूरी पर हीरों के एक नये कारोबार को संचालित कर रहा है। उसके फलैट से भी सम्बन्धित है, जबकि स्वयं नीरव मोदी उन कम्पनियो में डायरेक्टर नही है।

‘ट्वीटर‘ पर जारी किये गये विडियो में दिख रहा है, कि मोदी ने अपने पुराने हुलिये के खिलाफ दाढ़ी रखी हुयी है और उसकी घनी मूंछे भी है।


‘टेलीग्राफ‘ ने यहॉ तक दावा किया है कि उसके सूत्रों के अनुसार नीरव मोदी को हाल ही के महीनों में इंग्लैण्ड की सरकार द्वारा नेशनल इंश्योरेंश नंबर जारी किया गया है, और भारतीय प्राधिकारियों द्वारा वांछित होने के बावजूद ऑनलाइन बैंक एकाउंट संचालित करने में सक्षम है।

नीरव मोदी के लंदन में विशेष सुविधाओं के साथ लगातार निवास करना भारत इंग्लैण्ड के सम्बन्धो के बारे में गम्भीर प्रश्न खड़े करता है।

इंग्लैण्ड सरकार द्वारा विशेष सुविधायें उपलब्ध कराने को नीरव मोदी द्वारा इंग्लैण्ड में शरण मांगे जाने के कदम के बरअक्स देखा जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Don't comment malicious codes!