पास्टर जगराम सिंह,
कानपुर:- 31जुलाई ,रात लगभग 3:30 बजे थाना कोतवाली के व्यायामशाला स्थान पर दौरान प्रभारी निरीक्षक आशीष शुक्ल के नेतृत्व में हो रही चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर जब एक मोटरसाइकिल सवार को रुकने हेतु कहा गया तो ना रुकते हुए पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर पुलिस पर फायर से हमला किया जिसमें जवाबी कार्रवाई में आत्म रक्षार्थ पुलिस ने भी फायरिंग की जिससे अभियुक्त के पैर गोली लगी और और उससे एक अदद तमंचा 1जिंदा व1खोखा एवम एक मोटरसाइकिल बिना नंबर पैशन प्रो बरामद हुई ।प्राथमिक पूछताछ में अपना नाम हसीन सन ऑफ शेखू निवासी मीरपुर कैंट थाना- रेल बाजार उम्र -30वर्ष बताया हसीन के विरुद्ध थाना रेल बाजार,बजरिया, गोविंद नगर ,चकेरी, किदवई नगर बाबू पुरवा मे लगभग 14 गंभीर अपराध वर्ष 2010से 2019 तक पंजीकृत हैं जिसमें लूट ,307 आईपीसी एनडीपीएस ,25 आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर,गुंडा आदि संगीन अपराध है। हसीन थाना रेल बाजार से टॉप 10 का अपराधी है ।अभियुक्त हसीन को उर्सला में प्राथमिक उपचार हेतु पुलिस सुरक्षा में भेजा गया अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!