रिपोर्ट जगराम सिंह घाटमपुर
कानपुर नगर के काशीराम संयुक्त चिकित्सालय एवं ट्रामा सेंटर में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी के तत्वधान पर चल रहा कार्यक्रम साझा प्रयास द्वारा स्टाल लगाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय काशीराम संयुक्त चिकित्सालय एवं ट्रामा सेंटर के सीएमएस डॉक्टर स्वदेश गुप्ता तथा मैनेजर डॉ नेहा तिवारी ने सभी प्रतिभागी महिलाओं को बधाई व फल बिस्किट वितरित करके किया।
प्रतिभागियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बच्चों का टीकाकरण किया गया। उपस्थित प्रतिभागियों को गर्भनिरोधक साधनों के चयन की जानकारी दी गई तथा ताकि बच्चों में अंतर बनाया जा सके।
प्रतिभागियों को लोफलेट देकर एमटीपी एक्ट संशोधित 2021 की जानकारी दी गई। अंत में साझा प्रयास की परियोजना अधिकारी मंजू लता दुबे उपस्थित प्रतिभागियों को जानकारी दी कि साझा प्रयास विगत 4 वर्षों से सुरक्षित गर्भ समापन प्रचार प्रसार पर कार्य कार्य रहा है। ताकि मातृ मृत्यु दर में कमी लाई जा सके।
मौके पर अंशुमन (एएनएम) श्याम यादव समीक्षा पटेल ,सुनीता तथा साझा प्रयास के अलावा 142 से अधिक प्रतिभागी महिलाएं उपस्थित रही।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!