बिधनू
चर्चित किवंदन्ति "बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपैया" आज सच साबित हुई जब एक बहू ने अपने ही ससुर को धन के लालच में ताबड़तोड़ चाकुओं के वार से मौत के घाट उतार दिया। घटना थाना बिधनू क्षेत्र के नगवा विश्रामपुर गांव की है।
सूचना पर पहुंची बिधनू पुलिस ने आरोपित महिला को हिरासत में लेकर घटनास्थल का मुआयना कर, पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधनू के नगवा ग्राम पंचायत के विश्रामपुर गॉव में किसान रामसनेही उम्र 55 वर्ष के दो पुत्र थे। छोटी बहू का नाम कामिनी था।
सूत्रों के अनुसार मृतक रामसनेही ने 1 वर्ष पहले अपनी जमीन को 25 लाख रुपये में बेचा था। वो रुपये उन्ही के खाते में जमा थे। जिसको लेकर रामसनेही की छोटी बहू कामिनी आये दिन रुपयों को लेकर विवाद करती थी। रामसनेही का बड़ा बेटा रोहित अवैध रूप से शराब बिक्री के मामले में जेल में बंद है। राम सनेही कथित तौर पर बड़े बेटे के जेल से आने के बाद ही दोनों बेटों को बराबरी से रुपये बांटना चाहता था।
रविवार सुबह पैसों को लेकर कामिनी घर में अपनी सास कुसमा से विवाद कर रही थी। इसी दौरान बीच बचाव करने आये ससुर के ऊपर कामिनी ने सब्जी काटने वाले चाकू से गर्दन समेत शरीर के अन्य हिस्सों में वार कर दिया। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।
बहु द्वारा ससुर को इतनी बेरहमी से मारने के बाद पूरे गॉव में दहशत फैल गई । हत्या की सूचना पर पहुंचे बिधनू एसओ पुष्प राज सिंह ने हत्यारी बहु को गिरफ्तार करने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर फॉरेंसिक टीम की सहायता से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर कार्यवाही में जुट गए है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!