रिपोर्टर पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर
कानपुर घाटमपुर कस्बे के आछी मोहाल पश्चिमी में लावा महिला समिति के द्वारा चलाए जा रहे स्वयं सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए बनाई जा रही राखियां ।
लावा महिला समिति के द्वारा गांव शहर व कस्बों में शुरू किए गए महिला स्वयं सहायता समूह के ग्रुपों की महिलाऔ ने मिलकर एक अहम मुद्दा को लेकर जंग छेड़ दी है ।
समूह के लोगों ने यह योजना बनाई है की महिलाएं कैसे आत्मनिर्भर बन सकती हैं । समिति के जिम्मेदार सुमन सिंह व रंजन शर्मा ने बताया कि इस वर्ष कोविड 19 के कारण लॉकडाउन के चलते परिवार के खर्चे ना पूरे होने के कारण हम सब समूह के महिलाएं अपना स्वरोजगार करने की योजना बनाई है ।
अभी तक मास्क बनाया और अब हम सब मिलकर आने वाले राखी के त्यौहार में राखी बनाकर और बेचकर अपना खर्चा पूरा करेंगे। और अपनी संस्कृति को भी आगे बढ़ाएंगे ।हाथ की बनी हुई राखी मार्केट वह घरों में सस्ते दामों मे बेची जाएंगी। यह काम गोपालपुर घाटमपुर के समूह की महिलाओं द्वारा किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!