उप चुनाव प्रत्याशी उपेंद्र पासवान के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया - Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Breaking

Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Reg. UP/43/D/0035730 आवाज़...जन-गण-मन की ...

Advertisement

Advt.

27.10.20

उप चुनाव प्रत्याशी उपेंद्र पासवान के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया

घाटमपुर|3 नवम्बर को होने वाले घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घाटमपुर में जनसभा को सम्बोधित करने के लिए पहुंचे जहाँ वे तय समय से करीब डेढ़ घण्टे देरी से जनसभा स्थल पर पहुंचे। सीएम का हेलीकाप्टर बनाये गए हेलीपेड पर उतरा जहाँ उनका मंत्रियों व आलाधिकारियों ने स्वागत किया जिसके बाद वे जनसभा स्थल के लिए रवाना हो गए। वहीं जनसभा स्थल पर पहुंचते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया इस दौरान सीएम के साथ मंत्री सतीश महाना, जय कुमार सिंह जैकी समेत सांसद और विधायक मौजूद रहे वही सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने उद्बोधन से पहले सभी का अभिवादन किया उसके बाद उन्होंने अपना सम्बोधन प्रारम्भ किया। सीएम ने कहा कि विश्व कोरोना के संक्रमण से जूझ रहा है हम सभी को कोविड प्रोटोकॉल के नियमो का पालन करते हुए हमें यह जंग जीतनी है इसलिए आगामी पर्व और मर्यादा को ध्यान में रखते हुए इसे बीमारी से भी बचाना है। इसलिए 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी इस सिद्धांत को जरूर अपनाएं। इस कोरोना कालखंड में प्रधानमंत्री मोदी जी के निर्देशन में प्रदेश सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किया है लॉकडाउन शुरू होते ही गरीबों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओ और उन्हें राहत देने का कार्य किया गया सीएम ने कहा कि हमारी सरकार जब सत्ता में आई तो 17 से 18 घंटे बिजली आने के लिए कार्य किया जहां लगभग हमारा कार्य सभी पूरा होता हुआ भी दिखाई दे रहा है जहां सीएम ने आश्वस्त किया कि अब आने वाले समय में ग्रामीण इलाकों में 24 घंटे बिजली मिलेगी। सीएम यही नही रुके विपक्षी दलों पर भी जमकर निशाना साधा जिस पर उन्होंने कहा कि नौकरियां तो पहले भी थी लेकिन सरकारों की नीयत ठीक नहीं थी, हमारे विकास में किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा हमने हाल ही में हजारों नौकरियां दी हैं। अपराधों पर लगातार लगाम कसी जा रही है। गरीबों पर अत्याचार या किसी का मकान अवैध रूप से कब्जा कर लेना या किसी की संपत्ति पर जबरन कब्जा करना तो उसे ढहाना ही सही है। योगी ने कहा कि 2017 से पहले लोग कहा करते थे क्या सुरक्षा विकास सड़कें यह सब हम सभी को मिल सकेंगी इस बात का सबूत है कि हम पिछले 3 साल में लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं और वो काम हमने 3 साल में ही कर दिखाया है कश्मीर से 370 खत्म करके सपना साकार किया तो वही भव्य राम मंदिर का शिलान्यास का भी वादा निभाया हम हमेशा 24 करोड़ की जनता के लिए ही कार्य करने का संकल्प पहले ही ले चुके है। अंत मे सीएम योगी ने मंच से कहा कि यहां से एक सामान्य कार्यकर्ता को इस विधानसभा से मौका दिया गया है और एक सामान्य कार्यकर्ता को इस तरीके से मौका देने का कार्य केवल भाजपा ही कर सकती है । कोविड प्रोटोकॉल के नियमों के पालन के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी से अपील करते हुए कहा कि 2 गज की दूरी को समझते हुए वह कमल के निशान पर अपना वोट दें। और कहा कि जिस तरीके से 2017 में आपने विश्वास जताया था उसी तरीके से इस बार भी हमें पूरा विश्वास है उन्होंने इस विश्वास के साथ जनता को धन्यवाद भी कहा।
                          छायाचित्र


No comments:

Post a Comment

Don't comment malicious codes!