रिपोर्ट पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर
घाटमपुर कस्बे के मोहल्ला शास्त्री नगर स्थित फुल गोसपल चर्च आप गाॅड में सोमवार शाम 6 बजे से प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
जैसा कि आप जानते हैं कि लगभग एक वर्ष से वैश्विक महामारी कोविड 19 के चलते देश में हाहाकार मचा हुआ है। देश में लोगों के जीवन अस्त-व्यस्त हो गये हैं। जीवन में चिंताएं, परेशानी, बेरोजगारी, बीमारी,व अनेकों भय व्याप्त है।
इन्हीं समस्याओं को लेकर पास्टर प्रकाश सोनारे की अगुवाई में बीमारी, गरीबी, रोजगार, अच्छी शिक्षा, विधायक सांसद, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, अध्यापकों,डीएम,छोटे बड़े अधिकारियों, न्यायालयों व देश की उन्नति वह शान्ति के लिए प्रभु यीशु मसीह से प्रार्थनाएं की गई।
परमेश्वर के बहुमूल्य दास ने पवित्र बाइबल से प्रार्थना की अदभुत शक्ति के विषय में बताकर लोगों को निरन्तर प्रार्थना करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। मौके पर पास्टर अनिल कुमार, पास्टर सुरेन्द्र मोसेस, पास्टर हेलून , पास्टर कमलेश मसीह, पास्टर साजू एलियास ,राजेश कुमार सभासद ,मंजूला , गीता सोनारे वह अन्य पादरी गण उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!