रिपोर्टर पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर
घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव कोरिया में बीती रात चोरों ने एक घर को बनाया निशाना । ताला काटकर लाखों का लगाया चूना,घर के लोग सोते रहे। सुबह देख कर उड़े होश। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस कर रही जांच।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रात सोनू दुबे अपने परिवार के साथ खाना पीना करने के बाद छत पर सोने को चले गए। घात लगाए चोरों ने घर के दरवाजे के कुंडे को काट कर अन्दर प्रवेश किया और घर पर रखी अलमारी के ताले को तोड़ कर उसमें रखे जेवर,व नगदी पार कर दिया। सुबह जब देखा तो सबके होश उड़ गए। आनन फानन थाना घाटमपुर में सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में लगी है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!