रिपोर्टर पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर
घाटमपुर कस्बे में शुक्रवार को कानपुर रोड स्थित कुष्मांडा मंदिर के पास विद्युत उपकेंद्र में कमर तक भरा पानी,दो दिन से विद्युत की आपूर्ति ठप। नगरवासियों का बुरा हाल, मोबाइल,इनवारटर , लैपटॉप,व अन्य उपकरण दिया जवाब।
तीन दिन से लगातार हो रही तेज बारिश से नगर के सभी मोहल्लों में पानी भरने के साथ कानपुर रोड स्थित विद्युत उपकेंद्र में कमर तक पानी भर जाने से मशीने के डूबने से विद्युत आपूर्ति रोक दी गई है। विद्युत कर्मचारियों ने बताया कि पम्पिंग सेट लगा कर पानी निकलने की कोशिश की जायेगी तभी पावर आपूर्ति हो सकती है। क्यों कि बिजली के तार भी टूटने की खबर है सही करने के बाद बिजली आपूर्ति की जायेगी।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!