रिपोर्टर पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर
घाटमपुर। भारतीय पत्रकारिता जगत के दो दिग्गज पत्रकारिता संस्थानों पर कथित तौर पर दुर्भावनापूर्ण ढंग से इनकम टैक्स के छापों को लेकर पत्रकारों में रोष बढता ही जा रहा है। शुक्रवार को घाटमपुर में पत्रकार एसोसिएशन घाटमपुर के बैनर तले समस्त स्थानीय पत्रकारों ने एकत्रित होकर सरकारी एजेंसियों द्वारा की गई कार्यवाहियों को लेकर रोष व्यक्त किया एवं इन कार्यवाहियों को सत्य की आवाज को खामोश करने का हथियार बताया।
पत्रकारों ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंप कर ‘‘प्रेस की आजादी बरकरार रखने‘‘ एवं ‘‘नागरिकों के जानने के मौलिक अधिकार‘‘ की सुरक्षा हेतु आवश्यक कदम उठाने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया था कि हालिया दिनों में एक समाचार पत्र समूह व एक टीवी न्यूज़ चैनल में प्रसारित समाचारों द्वारा कोविड काल में ‘‘व्यवस्था की अव्यवस्था‘‘ पर करारी चोट की गई है, एवं कोविड के विभिन्न पहलुओं से जुड़ी खबरें प्रकाशित की गई हैं। जिसकी वजह से उन्हें कथित तौर पर जानबूझकर परेशान किया जा रहा है एवं पत्रकारों के खिलाफ साजिश रच पत्रकार समुदाय के बीच भय एवं पक्षपात का वातावरण विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसे पत्रकार समुदाय कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। कार्यक्रम में बोलते हुए एसोसिएशन के महामंत्री ए. सूफियान ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है, एवं पत्रकारिता संस्थान, स्वस्थ एवं गौरवशाली लोकतंत्र की अक्षुण्ण्ता बनाये रखने के लिये आवश्यक हैं। पत्रकारिता संस्थानों पर दबाव बनाने के लिये की गई कार्यवाहियाॅं ‘‘कलम‘‘ को झूठ को बेनकाब करने से हरगिज नहीं रोक सकतीं। वहीं संगठन के अध्यक्ष शीराजी द्वारा शीघ्र ही अध्यादेश जारी कर पत्रकारों की सुरक्षा के लिये ‘‘पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट‘‘ बनाये जाने की जरूरत पर बल दिया। इस मौके पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष शीराजी, आरसी श्रीवास्तव सम्पादक यूनिवर्स टाइम्स, विवेक पाल, शुभम साहू, रोहित कुमार, अब्दुल अहद, अजीत नायक डिजिटल हेड समय व्यूज़, दीपेन्द्र प्रताप सिंह, राजा संखवार, जगराम सिंह, विपिन कुमार, नूर मोहम्मद, विशाल सिंह, विनीत साहू समेत आधा सैकड़ा पत्रकार मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!