रिपोर्ट पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर
कानपुर नगर, शुक्रवार दोपहर को साढ़ थाना के अंतर्गत ग्राम गोपालपुर में एक अधेड़ व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दिया । नाराज़ ग्रामीणों ने पुलिस को दौड़ाया।
सारा मामला चोरी से शुरू हुआ था आपको बताते चलें कि अरुण कुमार गुप्ता उर्फ कटन्ना गुप्ता निवासी साढ़ गोपालपुर कानपुर नगर के बीते कुछ दिन पूर्व चोरी हुई थी। जिसका मुकदमा पंजीकृत नहीं हो रहा था पुलिस के द्धारा कुछ न कुछ टालमटोल करके पीड़ित को वापस कर दिया जाता था, कई दिनों से पीड़ित थाना का चक्कर पे चक्कर लगा रहा था, उसी क्रम में आज जब पीड़ित ने साढ़ पुलिस से परेशान होकर थाना परिसर पर ही जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे थाना साढ़ पर हड़कंप मच गया,।
जिसे देख कर पुलिस के द्धारा अरुण गुप्ता को आनन फानन भीतर गांव सीएचसी ले जाया गया, हालत बिगड़ते देख अधेड़ व्यक्ति को भीतरगांव सीएचसी के डॉक्टरों के द्वारा कानपुर रिफर कर दिया गया। पूरे शरीर पर जहर फैल जाने के कारण अरुण गुप्ता ने दम तोड़ दिया।पीड़ित की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना का घेराव कर साढ़ पुलिस पर दोषियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत न करने व मौत का दोषी मानने पर पुलिस अधीक्षक से साढ़ पुलिस पर कार्यवाही करने की बात रखी है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!