रिपोर्ट पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर
कानपुर-घाटमपुर सागर मार्ग अज्ञात ट्रक की टक्कर से गाय की बछिया गंभीर रूप से घायल आपको बताते चलें नौबस्ता थाना क्षेत्र की गल्ला मंडी चौकी समीप लगने वाली सब्जी मंडी अर्रा रोड पर अज्ञात ट्रक ने गाय की बछिया को मारी टक्कर हालत गंभीर होने पर अगल बगल लगने वाली सब्जी मंडी के लोगों ने उसको बोरे से ढक दिया और वही से गुजर रहे एक डॉक्टर ने देखा तो रुक गए और दर्द कम होने के इंजेक्शन लगा कर अपना फर्ज निभाया साथ ही वहीं क्षेत्र से निकल रहे हैं कुछ समाज सेवकों ने मौके पर गल्ला मंडी चौकी इंचार्ज को फोन करके जानकारी दी जिसे चौकी इंचार्ज ने आश्वासन दिया जल्द ही मौके पर पुलिस भेज रहे हैं मौके पर पहुंची जेब्रा पुलिस हे-कां-रामसुमेर एवं हो-राजू सिंह ने मौके पर पशु चिकित्सक अंकित गुप्ता को बुलाकर फर्स्ट ट्रीटमेंट दिलाया एवं पशु चिकित्सक अंकित गुप्ता ने बताया कि बछिया की हालत गंभीर है जिसको पशु अस्पताल बाबू पुरवा भेजना पड़ेगा मौके पर नगर निगम के वाहन को बुलाकर बछिया को पशु अस्पताल पहुंचाया गया
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!