घाटमपुर।
एक ओर जहां सरकार भूमाफियाओं पर बुलडोजर चलाने का दावा करती है, वहीं घाटमपुर में भूमाफिया छल के प्रयोजन से जाली दस्तावेज तैयार कर करोड़ों की भूमि के वारे न्यारे करने में लगे हैं। जिसकी एफआईआर करने के बाद भी माफियाओं पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। पीड़ित दर दर भटकने को मजबूर है। जिम्मेदार अधिकारी शासन छवि पर बट्टा लगाने का काम कर रहे हैं।
कस्बे के ही पचखुरा निवासी जगदीश कुमार गुप्ता ने उच्चाधिकारियों को प्रेषित पत्र में बताया कि राजस्व ग्राम घाटमपुर शहरी क्षेत्र में ही उनकी जमीन मौजूद है, जिसमें वे कुल जमा एक तिहाई के हिस्सेदार हैं। लेकिन साथ के अन्य हिस्सेदारों ने धूर्तता का परिचय देते हुए अपने हिस्से की जमीन के साथ साथ उनके हिस्से की करोड़ों की जमीन को भी कुटरचित दस्तावेज तैयार करा कर बेंच दिया है। जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने स्थानीय थाने में माफियाओं के खिलाफ ठगी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने एवं गलत इरादे से उनके प्रयोग करने के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई परन्तु छः माह बीत जाने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है।
पीड़ित ने आगे बताया कि माफिया और उसकी जमीन को बेंच देने वाले आरोपी स्थानीय पुलिस के साथ साॅठ गाॅंठ करते हुए खुलेआम घूम रहे हैं। और गाहे-बगाहे उन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं स्थानीय पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। पीड़ित ने आगे कहा कि उन पर स्थानीय पुलिस के प्रभाव मंे आरोपियों से ही समझौता कर लेने का दबाव बनाया जा रहा है। पीड़ित ने पुलिस महानिदेशक व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!