घाटमपुर। पतारा क्षेत्र के टेनापुर मोड़ के पास सुबह 9 बजे एक अज्ञात ट्रक ने ट्रैक्टर पर पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खनती में जाकर पलट गया और चालक की दर्दनाक मौत हो गई। और साथी को चोट आई और बाल बाल बच गया।
आपको बताते चलें कि शनिवार सुबह 9 बजे कानपुर की ओर से मृतक मुमताज पुत्र इलाही, प्रेमनारायण पुत्र बाबूराम निवासी खरौंज थाना कोरारा जिला हमीरपुर भूसा को बेचकर वापस लौट रहे थे। जैसे ही टेनापुर के पास पहुंचे पीछे से आ रहे तेज रफ्तार से ट्रक ने टक्कर मार दी और मौके से भागने में सफल हो गया। वहीं चालक मौके पर दम तोड़ दिया।चालक के फोन से परिवार के लोगों को सूचना दी गई। साथ ही मौके पर पतारा पुलिस को फोन किया। पुलिस ने शव को सीएचसी पतारा ले गए जहां डाक्टरों ने उसे जांच कर मृत घोषित कर दिया। चौकी प्रभारी विनीत मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!