जगराम सिंह घाटमपुर
कानपुर घाटमपुर कस्बे में स्थित कचहरी व तहसील में हजारों लोग महिलाएं एवं पुरुष अपने काम से आते हैं। जब उन्हें पेशाब लगती है तो सीधे खुले रास्ते में शौच करने को मजबूर होते हैं। वहीं से निकलने वाले यात्रीगण व महिलाओं को शर्म खानी पड़ती है। जब लोगों से बात की गई तो जिम्मेदार लोगों ने नगरपालिका को दोषी ठहराया कि यह काम प्रशासन को करवाया जाना चाहिए। जब कि घाटमपुर ओडीएफ घोषित कर दिया गया है।
लेकिन सही मायने में सिर्फ कागजों पर ही स्वक्षता की मोहर लग चुकी है। जमीनी सतह पर कुछ और ही स्थिति है, कचहरी में महिलाओं के लिए शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है। मौके पर उपस्थित गणमान्य लोग राजेश कुमार,विजय कुमार एडवोकेट,शिव आसरे जोसेफ, एडवोकेट, अमोल शाह एडवोकेट,सुरेश सिंह परमार आदि लोगों ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं और पुरुषों के लिए शौचालय होना चाहिए इसके लिए नगरपालिका जिम्मेदार है ।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!