पंचायत और सुलह से दो वर्ष पुराना अदालती विवाद खत्म - Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Breaking

Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Reg. UP/43/D/0035730 आवाज़...जन-गण-मन की ...

Advertisement

Advt.

24.2.19

पंचायत और सुलह से दो वर्ष पुराना अदालती विवाद खत्म


जाजपुर चौकी इंचार्ज पवन कुमार के प्रयास से पंचायत ने विवाद निपटाया।

घाटमपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम कटरी में शनिवार अपराहन जमीन पर कब्जे को लेकर तीन पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष ने हंड्रेड डायल कर पुलिस बुलाई तो दो पक्ष मौके से भाग निकले, सूचना पर मामले की गंभीरता को देखते हुए रविवार अपराहन कोतवाल जनार्दन प्रताप सिंह के निर्देशन में जाजपुर पुलिस चौकी इंचार्ज पवन कुमार व सिपाही योगेस कुमार ने कटरी गांव पहुंचकर ग्रामीणों को व S-10 सदस्यों को इकट्ठा कर उनकी मौजूदगी में तीनों पक्षों राम सेवक राम बाबू व रमेश को बुलाकर पंचायत करवाई। 
रामबाबू ने बताया कि पड़ोसी रामसेवक आदि उसके सेहन के सामने कब्जा करना चाहते हैं। जिसका उसने 2 वर्ष पूर्व सिविल न्यायालय से स्टे ले रखा है। दरोगा पवन कुमार के समझाने पर तीनों पक्षों में सुलह हो गई, और उन्होंने स्वेच्छा से कब्जा छोड़कर समझौता कर लिया। जिसके चलते न्यायालय से मुकदमा उठा लेने की भी सहमति बन जाने पर तीनों पक्षों ने राहत की सांस ली है। पीड़ित पक्षों ने बताया कि कोर्ट कचहरी के चक्कर में 2 वर्षों में उनके हजारों रुपए बर्बाद हो चुके हैं। लेकिन जाजपुर चौकी इंचार्ज पवन कुमार के प्रयास से झगड़ा व मुकदमा खत्म होने से पैसे व समय की बर्बादी से निजात मिल जाएगी, एवं आपसी प्रेम भी लौट आएगा। इस मौके पर पंचायत में ग्राम प्रधान पति घनश्याम निषाद पूर्व प्रधान राजेश सिंह अच्छे लाल सिंह राज बहादुर सिंह जसवंत सिंह सहित आधा सैकड़ा ग्रामीण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Don't comment malicious codes!