रिपोर्ट जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर
कानपुर नगर बुधवार को जिला महिला अस्पताल एएचएम डफरिन में खुशहाल परिवार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी के तत्वधान पर चल रहा कार्यक्रम साझा प्रयास द्वारा स्टाल लगाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एएचएम डफरिन अस्पताल की (सीएमएस) श्रीमती सीमा श्रीवास्तव तथा मैनेजर दरक्षा जी ने सभी महिलाओं के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए की। मौके पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। गर्भवती महिलाओं की जांच की गयी तथा उनका टीकाकरण किया गया। प्रतिभागियों का कोविड टेस्ट कराया गया ।
सभी लोगों को गर्भनिरोधक साधनों के चयन की जानकारी दी गई तथा गर्भ निरोधक साधन ,छाया, निरोध वितरण किए गए। ताकि बच्चों में अंतर बनाया जा सके। प्रतिभागियों को एमटीपी एक्ट संशोधित 2021 की जानकारी दी गई। अंत में साझा प्रयास की परियोजना अधिकारी मंजू लता दुबे उपस्थित प्रतिभागियों को जानकारी दी कि साझा प्रयास विगत 4 वर्षों से सुरक्षित गर्भ समापन का प्रचार प्रसार पर कार्य कर रहा है। ताकि मातृ मृत्यु दर में कमी लाई जा सके।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से एएचएम डफरिन अस्पताल के रजनी ,प्रभा , डाँ किरन सचान ,ओपीडी इंचार्ज राज कपूर सिंह , सोनम सचान (एचडीएम,) सची (डाइटिशिन शुभम (कोविड इंचार्ज ) स्टॉफ नर्स संजू सहित 245 से अधिक प्रतिभागी महिलाएं उपस्थित रही ।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!