जहरीली शराब से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत - Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Breaking

Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Reg. UP/43/D/0035730 आवाज़...जन-गण-मन की ...

Advertisement

Advt.

12.3.19

जहरीली शराब से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

इलाज के दौरान बीती रात पिता-पुत्र ने तोड़ा दम

कुल मृतकों की संख्या हुई 6

जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा निलम्बित

अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस कस रही शिकंजा

8 संदिग्धों से हो रही गहन पूछतांछ

तहकीकात के लिये पुलिस ने दर्जनो को उठाया 

पिलखनी डिस्टिलरी की पी0के0आई0 ब्राण्ड में की गयी थी मिलावट

आवाज ब्यूरो। 

दौलत की हवस में अंधे होकर जहरीली शराब का कारोबार करने वालो के कारनामों ने आज फिर पिता पुत्र समेत तीन मजलूमों की जानें ले लीं। इस तरह जहरीली शराब का शिकार होकर काल के गाल में समाने वालों की कुल संख्या 6 हो गई है। जहरीली शराब का सेवन कर गम्भीर हालात में भर्ती पीड़ितों के दिन-ब-दिन मृत्यु का शिकार होते जाने से सम्पूर्ण जिला प्रशासान के हाथ पॉंव फूले हुये है। उच्च अधिकारियों के देख रेख में प्रशासन अवैध शराब कारोबार के जिम्मेदारों को गिरफ्तार करने की कोशिश में चकरघिन्नी बना हुआ है। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार-हैलट अस्पताल में भर्ती खदरी गॉव निवासी रामबाबू का पुत्र उमेश व स्वयं रामबाबू को इलाज एवं तमाम जतनों के बावजूद बचाया नहीं जा सका है। जबकि रामबाबू के ही दूसरे पुत्र नीरज की एक दिन पहले ही मृत्यु हो चुकी है, वहीं ग्राम भेलसा निवासी सूर्यकुमार भी जहरीली शराब के सेवन से असमय काल के गाल में समा गये।
ग्राम खदरी मे एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से सारे गॉव मे सन्नाटा पसरा हुआ है। सूत्रों के अनुसार शराब माफिया कुछ बीमार पीड़ितों को स्वयं के खर्चे पर प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवा रहे है। जिनकी हालत गम्भीर बतायी जा रही है। जिससे परिस्थितिवश मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। 


ब्राण्डेड देशी शराब में मिलावट हुई जानलेवा

जहरीली शराब के सेवन से जान गंवाने वाले ग्रामीणों ने ‘पिलखनी डिस्टिलरी‘ की बनी ‘‘पी0के0आई0 ब्राण्ड‘‘ की बोतलों में परचून की दुकानों में बिक रही शराब पी थी। गॉव वालों के अनुसार परचून की दुकानों पर बिकने वाली इस शराब की बोतलों की पैकिंग खुली हुई होती है।

जानकारों के हिसाब से यह ब्राण्ड बहुत ही कम क्षेत्रों में बिकता है। सूत्रों के अनुसार अवैध शराब माफिया इन ब्राण्डों की खाली बोतलों को इकटठा करवा, इनमें ही नकली शराब पैक करवा, क्षेत्र की परचून की दुकानों से इलाके में खपत करा देते है, इलाकाई लोगों की माने तो साढ़ क्षेत्र में कई अवैध शराब फैक्ट्रियां संचालित है। परन्तु पुलिस अभी तक किसी को पकड़ नही पाई है। 

डिप्टी कमिश्नर आबकारी एवं एस0एस0पी0 कानपुर नगर मौके पर रहकर मुजरिमों को गिरफ्तार करने की जद्दोजहद में जुटे हुये हैं। एस0एस0पी0 कानपुर अनन्त देव सिंह ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस 8 संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछतांछ कर रही है। शीघ्र ही मुजरिम सलाखों के पीछे होंगे। पुलिस की 26 टीमें गठित कर माफियाओं के ठिकाने पर दबिश दी जा रही है।

समय रहते कार्यवाही न होने से घटी बड़ी घटना

पीड़ितो एवं ग्रामीणों की माने तो साढ़ क्षेत्र में शराब ठेकेदारों, सफेदपोश माफियाओं, अवैध शराब निर्माताओं, पुलिस कर्मियों एवं स्थानीय दुकानदारों का सिंडिकेट वर्षों से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार में लिप्त है। स्थानीय पुलिस के नाक के नीचे अवैध कारोबार फलता-फूलता रहा, परन्तु कोई कार्यवाही प्रशासन द्वारा अमल में नही लाई गई। जिसकी वजह अवैध शराब माफियाओं की मजबूत राजनैतिक पकड़ बतायी जा रही है, जिसकी परिणति आज 6 लोगों की मृत्यु के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा की जा रही जॉच के दौरान 75 पेटी शराब भी बरामद हुई है। 

उ0प्र0 सरकार ने ट्वीट कर दी "जिला आबकारी अधिकारी" के निलंबन की सूचना

मतदान से पूर्व, आचार संहिता के दौरान जहरीली शराब से हो रही मौतों का प्रकरण दिन-ब-दिन तूल पकड़ता दिख रहा है। पूर्व में ही उक्त प्रकरण पर घाटमपुर थाना प्रभारी, साढ चौकी प्रभारी व घाटमपुर आबकारी इंस्पेक्टर को निलंबित किया जा चुका है एवं मंगलवार देरशाम उ0प्र0 सरकार के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल ने कानपुर नगर जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा के निलंबन की घोषणा भी कर दी। 
उ0प्र0सरकार द्वारा जारी किया गया ट्रवीट



No comments:

Post a Comment

Don't comment malicious codes!