बीजेपी ने जारी की 184 प्रत्याशियों की सूची, आडवाणी खुडूड़ी का नहीं मिली जगह - Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Breaking

Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Reg. UP/43/D/0035730 आवाज़...जन-गण-मन की ...

Advertisement

Advt.

22.3.19

बीजेपी ने जारी की 184 प्रत्याशियों की सूची, आडवाणी खुडूड़ी का नहीं मिली जगह

आवाज ब्‍यूरो 
गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिये अपने 184 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी।  उम्मीदवारों की पहली सूची  जिसमें प्रमुख उम्मीदवारों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का भी नाम शामिल है. 
 
प्रतीकात्‍मक
 बीजेपी की पहली लिस्ट में उत्तर प्रदेश के 28 प्रत्याशियों के नामों की भी घोषणा की गई है. हालांकि पार्टी ने अपने छह वर्तमान सांसदों के टिकट काट दिये हैं. इनमें केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन राम शंकर कठेरिया शामिल हैं.

भाजपा की पहली सूची में कृष्णा राज (शाहजहापुर) और राम शंकर कठेरिया आगरा)  के अलावा अंशुल वर्मा (हरदोई)  बाबू लाल चौधरी (फतेहपुर सीकरी) अंजू बाला (मिश्रिख)  और सत्यपाल सिंह (संभल) का टिकट काटा गया है. इन सीटों पर जो नये प्रत्याशी घोषित किये गये है उनमें एसपी सिंह बघेल आगरा,परमेश्वर लाल सैनी संभल, राजकुमार चाहर फतेहपुर सीकरी, जयप्रकाश रावत हरदोई सु, अशोक रावत मिश्रिख सु, और अरूण सागर शाहजहांपुर सु शामिल हैं.

भाजपा की पहली सूची में उत्तर प्रदेश में जिन लोगों को लोकसभा टिकट दिया गया है उनमें राघव लखनपाल (सहारनपुर) संजीव कुमार बालियान (मुजफफरनगर) कुंवर भारतेंद्र सिंह (बिजनौर) राजेंद्र अग्रवाल (मेरठ) सत्यपाल सिंह (बागपत) विजय कुमार सिंह (गाजियाबाद) और महेश शर्मा (गौतमबुद्ध नगर) शामिल हैं.  इनमें वीके सिंह केंद्र सरकार में विदेश राज्य मंत्री, महेश शर्मा पर्यटन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार जबकि सत्यपाल सिंह भी राज्य मंत्री है. 

उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 11 अप्रैल को जिन लोकसभा सीटों पर मतदान होना है उनमें बागपत, बिजनौर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफफ्फरनगर, सहारनपुर और कैराना शामिल हैं. 

हालांकि बीजेपी ने अभी कैराना सीट से उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. इस सीट पर भाजपा उप चुनाव हार गयी थी.

वहीं भाजपा ने अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को चुनाव मैदान में उतारा है जिससे इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है।
भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें अमेठी से स्मृति ईरानी को टिकट दिया गया है।
ईरानी 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी से हार गई थी लेकिन इनके बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला था।
 
वर्ष 2014 में गांधी को 4,08,651 वोट मिले थे और ईरानी को 3,00,748 मत हासिल हुए थे। इस तरह ईरानी को 1,07,903 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था।
 
इसी तरह का दिलचस्प मुकाबला उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर भी देखने को मिल सकता है जहां भाजपा ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान को सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के उम्मीदवार अजीत सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है। सिंह रालोद के प्रमुख हैं। ¼भाषा से इनपुट सहित)

No comments:

Post a Comment

Don't comment malicious codes!