आवाज ब्यूरो
घाटमपुर के बीबीपुर गाॅव के पुरूषों, महिलाओं तथा बच्चों द्वारा रंग और उमंग, उल्लास, भाइचारे का पर्व होली बृहस्पतिवार को भारी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रंग और अबीर के बादलों के बीच युवाओं की मस्तियाॅं, बच्चों की अठखेलियाॅं और विनोदी मनुहार देखने लायक थीं।
घाटमपुर के बीबीपुर गाॅव के पुरूषों, महिलाओं तथा बच्चों द्वारा रंग और उमंग, उल्लास, भाइचारे का पर्व होली बृहस्पतिवार को भारी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रंग और अबीर के बादलों के बीच युवाओं की मस्तियाॅं, बच्चों की अठखेलियाॅं और विनोदी मनुहार देखने लायक थीं।
होलिका दहन के उपरांत अगले दिन के भोर से ही गाॅव के लोगों के बीच होली खेलने, एक दूसरे को रंगों से सराबोर करने के उत्साह का वातावरण बना हुआ था, और मौका मिलते ही लोगों ने एक दूसरे को रंगों से सराबोर भी किया और गले मिलकर होली की बधाइयाॅं भीं दी और एक दूसरे की कुशलक्षेम पूंछी।
होली के अवसर पर सम्पूर्ण बीबीपुर गाॅव के सभी वर्गों के लोगों ने सभी आपसी गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे के घर जाकर होली की खुशियाॅं बांटी। इस अवसर पर भाजपा नेता विमल मिश्रा, ललित पाण्डेय, शम्भू दयाल सैनी, नीरज विश्वकर्मा, जीतू दुबे, विजय बाजपेयी, अंशुल, समेज आदि का सहयोग उल्लेखनीय रहा।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!