आवाज ब्यूरो।
मालेगॉव बम विस्फोट मामले में अदालत से जमानत पर बाहर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग को लेकर मालेगॉव विस्फोट पीड़ित के पिता ने साध्वी के पूर्ण स्वस्थ होने की दुहाई देते हुये एन0आई0ए0 अदालत में अर्जी पेश की है।
![]() |
साभार - सोशल मीडिया |
भाजपा ने साध्वी को मध्यप्रदेश की भोपाल सीट से प्रत्याशी घोषित किया है।
शिकायतकर्ता ने साध्वी के नामांकन पर सवाल खड़ा करते हुये कहा कि उन्हें जमानत उनकी गिरती हुयी स्वास्थ्य दशा के आधार पर मिली है, लेकिन वे ‘‘चुनाव लड़ने के लिये पर्याप्त स्वस्थ हैं।‘‘
‘‘मध्यस्थ आगे कहेंगे कि उन्हें खराब स्वास्थ्य के आधार पर जमानत दी गयी है परन्तु वे स्पष्टतया भयंकर गर्मी में भी चुनाव लड़ने के लिये पर्याप्त स्वस्थ हैं। जिसका अर्थ है कि उन्होने अदालत को गुमराह किया है‘‘ ऐसा याची सय्यद बिलाल ने अपनी याचिका में एनआईए अदालत में कहा।
निसार अहमद सय्यद बिलाल 29 सितम्बर 2008 को हुये मालेगॉव बम ब्लास्ट में मौके पर अपने बेटे सय्यद अजहर निसार अहमद को खोया था।
पिटिशनर ने आगे कहा कि ठाकुर की सशर्त जमानत को बढ़ाया गया था लेकिन वह यह कहते हुये कि वह बीमार है, वह ब्रेस्ट कैंसर पीड़ित है, दौरान
सुनवाई अदालत में उपस्थित नही हो रही है। जब कि जेल से छूटने के बाद वह विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा ले रही है। और भड़काऊ बयानबाजी कर रही है।
‘‘ठाकुर‘‘ मालेगॉव बम विस्फोट मामले में मुकदमे का सामना कर रहे 7 आरोपियों में से एक हैं, जिसमें 6 लोग मारे गये थे और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुये थे, जब महाराष्ट्र के मालेगॉव में 29 सितम्बर 2008 को मोटर साइकिल पर रखा बम फटा था। जॉच के दौरान पाया गया था कि उक्त मोटर साइकिल साध्वी के नाम थी, जिसे वह घटना से कुछ दिनों पूर्व बेचने की बात कही थी।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!