चोरी का उलाहना देने गए पीड़ित का सर फोड़ा, की फायरिंग - Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Breaking

Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Reg. UP/43/D/0035730 आवाज़...जन-गण-मन की ...

Advertisement

Advt.

27.6.19

चोरी का उलाहना देने गए पीड़ित का सर फोड़ा, की फायरिंग

आवाज़ ब्यूरो । 

घाटमपुर। जहां राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आम जनता को भयमुक्त प्रदेश मैं जीवन जीने की गारंटी देते नजर आते हैं वही कड़ी कार्यवाही के अभाव में प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। ऐसा ही एक मामला घाटमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तड़वारा मैं प्रकाश में आया  है । जहां   बीती रात्रि को पड़ोस के गांव के व्यक्तियों द्वारा मकान में घुसकर कीमती जेवरात चुरा लेने के बाद उनको पहचान लिया जाने पर अगले दिन उसके घर  पहुंचकर  उलाहना देने पर कथित चोर के परिजनों ने  पीड़ित को घेर लिया और लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा।  




प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम  मवई माधौ निवासी अर्जुन सिंह के पुत्र अंकित सिंह ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि  बुधवार रात्रि को चोरों ने उसके घर में घुसकर उसकी मां व पत्नी तथा बहन के कीमती जेवरात कीमत लगभग 450000 तथा बेची गई मूंग व् सींच की रखी हुई रकम लेकर फरार हो गए। शिकायतकर्ता का कहना है की चोरों को माल लेकर जाते समय बल्ब की रौशनी में गाँव के बिल्लू ने पड़ोसी गाँव तड़वारा के उत्तम उर्फ़ बच्चा को भली भांति देखा और पहचाना था। शिकायतकर्ता अंकित के अनुसार अगले दिन बिल्लू के द्वारा सूचना देने एवं और जानकारी किये जाने पर चोरी में कथित तौर पर उत्तम उर्फ़ बच्चा के साथ-साथ सर्वेश उर्फ़ बाबा व तड़वारा निवासी भोले की लिप्तता भी पायी गयी। जिस पर शिकायतकर्ता अंकित एवं उसके रिश्तेदार योगेंद्र सिंह  तड़वारा पहुंचकर उत्तम से उलाहना दिया और अपना सामान वापस करने की बात कही। जिस पर उक्त उत्तम शराब की नशे में कथित तौर पर शिकायतकर्ता के साथ आमादा फसाद हो गया और आवाज देकर अपने साथियों को भी बुला लिया और शिकायतकर्ता अंकित के अनुसार सभी ने मिल कर शिकायत कर्ता व् उसके साथी को पीटा। जिससे योगेंद्र सिंह का सर फट गया और शिकायतकर्ता अंकित को भी चोटें आयी।


 शोर शराबा सुन कर दौड़े लोगों को आता देख कर उत्तम आदि अवैध असलहों से फायरिंग करते हुए भाग गए। सूचना दिए जाने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संभाला। थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट  दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Don't comment malicious codes!