आवाज़ ब्यूरो ।
घाटमपुर । तहसील क्षेत्र के ग्राम रामसारी में बृहस्पतिवार को एक परिवार की महिला सहित चार मासूम बच्चे दालमोठ खाने से बीमार पड़ गए । प्राप्त जानकारी के अनुसार रामसारी निवासी राम जी व उसकी पत्नी उषा उन्नाव में पीडब्ल्यूडी मे लेबर की नौकरी करते हैं और बच्चे गांव में ही रहते हैं गुरुवार को राम जी के बच्चे राखी (11), रश्मि (8), रजनीश (6) रेशमी (3) व बच्चों की दादी ननकी पत्नी स्वर्गीय मूल चंद्र दालमोठ खाने से बीमार हो गए । आनन-फानन ग्रामीणों द्वारा बच्चों के माता-पिता को सूचना दी गई और सभी लोगो को 108 एंबुलेंस द्वारा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती कराया गया । जंहा चिकित्सको द्वारा इलाज किया जा रहा है वंही बच्चो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!