पास्टर जगराम सिंह
घाटमपुर । आसमान से गाज गिरने की घटना तहसील क्षेत्र के अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई। घाटमपुर थाना क्षेत्र व सजेती थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आने से नीशू पुत्री चंद्रपाल संखवार (20) निवासी स्योंदी, सुनीता पत्नी रामशंकर (42) निवासी कुष्मांडा नगर घाटमपुर, भाग्यवती पुत्री रमेश (18) निषाद निवासी काटर , सावित्री देवी पत्नी रमेश साहू (45) पवन उर्फ पिंटू पुत्र रामसजीवन यादव (28) निवासी मवई भच्छन, राजेंद्र सोनकर (40) पुत्र महिपाल निवासी मोहम्मदपुर , राजकिशोर पुत्र रामबाबू (31) निवासी तेजपुर की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक उक्त कुछ दूर स्थित खेत के पास गए थे कि तभी आसमान से उतरी मौत ने उन्हें अपनी आगोश में ले लिया, राजेंद्र सोनकर जंगल बकरी चराने के लिए गया हुआ था । मौसम खराब होने पर घर वापस आ रहा था तभी उसी समय गाज गिरने से वो मौत के मुंह में समा गया और साथ ही साथ बकरियों की भी मौत हो गई ।
*दो महिलाओं सहित दो युवतियां भी झुलसी*
आसमानी आफत के कहर से एक महिला सहित तीन युवतियां भी झुलस गई हैं। सजेती थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव और काटर गांव में धान रोपते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कलावती पत्नी रामशंकर (40) अनुराधा पुत्री संतोष (15) छुटकी देवी पत्नी योगेश (32) रामश्री पुत्री रामप्रकाश (18) आरती देवी पत्नी बृजेश कुमार (30) झुलस गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
*बेजुबान भी चपेट में आए*
आकाशीय बिजली की चपेट में बेजुबान भी आकर मौत के मुंह में समा गए। सजेती थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर, मवई भच्छन, तिलसड़ा सहित कई गांवों में बिजली गिरने और उसकी चपेट में आने से एक दर्जन बकरियां व एक भैंस व एक बैल मौत की आगोश में चली गईं।
*कई जगह गिरे भारी भरकम पेड़*
सजेती व घाटमपुर थाना क्षेत्रों में तूफान कुछ ज्यादा ही तेज होने की वजह से इन इलाकों में कई जगहों पर भारी भरकम पेंड धराशाई हो गए हैं। आवागमन में बाधा तो उत्पन्न हो ही रही है साथ ही पेंड़ और बिजली के पोल गिरने से ग्रामीण इलाकों में विद्युत व्यवस्था भी चरमरा गई है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!