पास्टर जगराम सिंह
घाटमपुर, शुक्रवार को ग्राम मवई माधव में बने स्वास्थ्य केंद्र सिर्फ नाम का बना खड़ा हुआ है
जिसमें ना तो कोई डॉक्टर आते हैं ना ही कोई
अधिकारी ।
जिसके चलते अस्पताल की इमारत बद से बत्तर हो गई है।वहां पर सिर्फ स्वच्छ रहो और स्वस्थ रहो का नारा दीवारों पर लिखा हुआ मिल जाएगा। लेकिन अस्पताल को देखते नहीं लगता की कोई स्वस्थ होगा। जब लोगों से पूछा गया तो ग्रामीणों ने बताया कि जब से अस्पताल बना है तब से न कोई डॉक्टर आया और न कोई अधिकारी देखने तक आए ।वहीं अस्पताल की इमारत यह बयां करती है की उसके अंदर लगे हैंडपंप,चोर उखाड़ ले गए ,वहां की वायरिंग लोगों ने उखाड़ ली,और छत पर लगी पानी की टंकी को लोगों ने तोड़ डाला ,
कमरों के सारे दरवाजे उखाड़ ले गए , और दीवारों लगी टाइल्स को भी उखाड़ डाला, दीवारे, छत टूट कर गिरने लगी है।सिर्फ दीवारों पर मोटी हेडिंग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिखा रह गया जिससे लोगों में बड़ा रोष है। ग्रामीण पुरुष एवं महिलाओं ने बताया जब कोई बीमार होता है तो हमें 22 किलोमीटर दूर घाटमपुर जाकर इलाज कराना पड़ता है हम लोग अधिकारियों से कहते हैं फिर भी कोई सुनवाई नहीं होती अगर यही दशा रही तो हम लोगों का हमारे बच्चों का क्या होगा ।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!