पास्टर जगराम सिंह।।
कानपुर देहात:-३१जुलााई , ग्राम जरसेन में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर आने जाने वाले मरीजों को पानी पीने की किल्लत है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश कुमार, सुरेश कुमार, नत्थू, शिव रानी, महादेव ने बताया कि शासन प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने नजर आई।वहीं दूसरी ओर जब से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जरसेन में निर्माण हुआ। तब से लेकर आज दिन तक चली आ रही। बिजली की समस्या बिजली आपूर्ति की नहीं है।गर्मी की उमस में मरीजों को हो रही समस्याएं। पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ में केवल दो ही लोग नजर आते हैं। डॉ रवीश साहू एमडी व फार्मासिस्ट त्रिलोकी नाथ सचान इनके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अन्य कर्मी रहते हैं।नदारद कानपुर देहात में जरसेन गांव में बना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अच्छी दवाइयों को लेकर लगा रहता है मरीजों का तांता। दूर दूर से आए मरीज जो अपने करीबी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को छोड़कर इलाज व दवाइयों को लेकर जाते तो हैं। वहीं दूसरी ओर पेयजल की व्यवस्था व बिजली की व्यवस्था ना होने से मरीज व उनके परिजन घबराते हैं।एक ओर जहां यूपी सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक पेयजल की व्यवस्था में लाखों करोड़ों की तादात में पैसे खर्च कर रही है। वहीं पर आखिर जरसेन गांव का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आखिर क्यों पिछड़ा है। कहीं ना कहीं स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों की लापरवाही सामने नजर आ रही है।जंहा ना तो मरीजों को समय से दवाएँ उपलब्ध कराई जाती है।और ना ही स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर समय से आते है।जो कि इससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!