पास्टर जगराम सिंह,
घाटमपुर,पतारा विकासखंड क्षेत्र के पड़री लालपुर गांव में मिली प्रधान की लापरवाही से लोग नाराज हैं । हैंड पंप और घरों का पानी आकर रास्ते में जमा हो जाता है। गांव के हर एक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है इसी के चलते गांव के मोहम्मद सफीक ,नफीस ,जमीर, जाकिर,शालू,आदि तमाम लोगों का कहना है।
हैंडपंप व घरों का पानी भरा रास्ते पर
कि हम अपने गांव के प्रधान राजबहादुर यादव से कहते-कहते थक गए कि रास्ते के दोनों तरफ नालियां बनवा दीजिए और रास्ते को सही कराएं ।लेकिन उसके कान में जूं तक नहीं रेगता ।उनका कहना है कि रास्ते के किनारे लगे हैंडपंप का पानी पूरे रोड में भर जाता है। जिससे बड़े बूढ़े बच्चे उस गंदे पानी से निकलकर जाना पड़ता है ।यहां तक कि स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे भी उस गंदे पानी से निकलते हैं। कई बार तो उसमें गिर भी जाते हैं । योगी सरकार गांव को शहर बनाने के लिए कितना रुपया खर्च करती है। लेकिन जब गांव को देखा जाता है। तो गांव की माली हालत देखकर नहीं लगता कि कोई सुधार हुआ है। गांव के लोगों का कहना है कि जो पैसा आता है ग्राम प्रधान आपस में बंदरबांट कर लेते हैं ।जिसके कारण गांव की यह हालत है। अगर यह रास्ता नहीं बना और जलभराव नहीं हटाया गया। तो किसी दिन एक बड़ा हादसा हो सकता है। इसके सुधार के लिए हम तहसील दिवस में जाकर अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देने की योजना बना रहे हैं।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!