ए0 सूफियान
घाटमपुर । पतारा ब्लॉक में कानपुर देहात सीमा से सटे गांव हथेई के मजरा भगवंतपुर में बारिश के बाद धरती धंस जाने की घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। शुक्रवार की सुबह से गांव में लोगों की भीड़ लग रही है। गाँव के गेंदावती व जयसिंह के खेत में गोलाकार करीब दस फीट चौड़ाई और तीस फीट गहराई में धंसी जमीन के अंदर पानी भी नजर आ रहा है। अफसरों ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है और लोगों को उससे दूर रहने की हिदायत दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को भारी बारिश के बाद देर रात गांव में गेंदावती व जयसिंह के खेत में करीब 10 फीट गोलाई में धरती धंस गई। कुएं की रूप में धंसी जमीन की करीब 25-30 फीट गहराई है और तल में पानी भी नजर आ रहा था। सुबह किसान खेतों की ओर गए और धंसी धरती देखकर हलचल मच गई।
इसकी जानकारी होते ही आसपास गांवों से भीड़ देखने के लिए लोग मौके पर जुटने लगे। ग्रामीणों ने धरती धंसने की सूचना तहसील प्रशासन को दी। इसके बाद तहसीलदार विजय यादव मातहतों के साथ गांव पहुंचे और मौके का जायजा लेने के बाद आसपास खेतों के किसानों से जानकारी ली परंतू कोई किसान या ग्रामीण धरती धंसने के बाबत कोई सटीक जानकारी नही दे सका। उन्होंने ग्रामीणों को धंसी धरती से दूर रहने की हिदायत दी ताकि कोई हादसा न हो। तहसीलदार ने बताया कि करीब 10 फीट व्यास में खेत की मिट्टी कुएं की तरह धंसी है। संभावना है कि पूर्व में यहां कोई कुआं रहा हो। जमीन धंसने के पीछे कोई गंभीरता नहीं समझ आ रही है। फिलहाल ग्रामीणों को उससे दूर रहने की हिदायत दी गई है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!