ए0 सूफियान
साढ़ क्षेत्र के कुढ़नी के जंगलों में कल देर रात लगभग 12 बजे के करीब कुढ़नी निवासी सफीक उर्फ बटवा व अकील को ग्रामीणों ने गौकशी में उपयोग में आने वाले औजारों समेत रँगे हाथो पकड़ लिया।ग्रामीणों के अनुसार सफीक,उर्फ बटवा व अकील पहले भी गायो को जंगलो के गौकशी करके गौमांस को सप्लाई करता था।ग्रामीण काफी दिनों से इसे पकड़ने का प्रयास कर रहे थे।कल इसने एक गाय के पैर बाधकर जैसे ही गौकशी करने जा ही रहा था।कि ग्रामीणों नेइसे पकड़ लिया।औऱ साढ़ पुलिस को सूचना दी।
साढ़ पुलिस ने इसे मय औजारों के हिरासत में लेकर पुछताक्ष कर रही है।जबकि इसके दो अन्य साथी अंधेरा का फायदाउठाकर भागने में सफल हो गए।बाद में सफीक की निशान देही पर अकील निवासी जरारा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
चौकी प्रभारी योगेंद्र सोलंकी ने बताया की रात में ग्रामीणों ने जैसे ही फोन पर घटना की सूचना दी तुरन्त हम मय फोर्स के साथ घटना स्थल पर गए ।वहां पर मैने मय औजारों के साथ सफीक उर्फ बटवा,व अकील नाम के युवक को हिरासत में लेकर घाटमपुर थाने पहुचा दिया है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!