ए0 सूफियान
घाटमपुर। किशोरों के तेज रफ़्तार बाइक चलाने का शौक वृद्धा की दुखद मौत का कारण बन गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भदेवना ग्राम निवासी विपाती की पत्नी शांति शाम को घर का कूड़ा फेंकने जा रही थी, अभी वह सड़क पर पहुंची ही थी कि भीतरगांव की तरफ से आ रहे किशोरों की तेज रफ़्तार प्लाटिना ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वृद्धा सड़क पर गिर पड़ी। आनन फानन में वृद्धा को सी एच सी घाटमपुर लाया गया, परंतु रास्ते में वृद्धा ने दम तोड़ दिया। डायल 100 को सुचना देने पर मौके पर पहुंची पुलिस किशोरों को थाने लायी है। किशोरों का नाम सत्यजीत पुत्र इंद्रजीत सिंह परिहार, रोहित पुत्र भगवान् सिंह निवासी रामसारी बताया जा रहा है। वहीँ किशोरों के अनुसार वृद्धा सामने से आ रही एक दूसरी बाइक से बचने के लिए उनके बाइक के सामने आ गयी थी। पुलिस ने वृद्धा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!