ए0 सूफियान
घाटमपुर। रविवार प्रातः एक यूवक का शव जहानाबाद रोड पर सड़क किनारे पाया गया। यूवक की पहचान जहानाबाद निवासी अल्ताफ(40) के रूप में हुई है। प्राप्त सूचना के अनुसार अल्ताफ, चमन बैण्ड में कारीगर था और बाजा बजाकर अपना व अपने परिवार का पेट पालता था। अल्ताफ बीते शनिवार की शाम से घर से गायब था। परिजनों के अनुसार अल्ताफ को कुछ लोग रात में बुला कर ले गए थे, परिजनों के अनुसार उन्होंने ही कुआँखेड़ा के पास सन्नाटा पाकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी है। सुबह सड़क किनारे शव पाये जाने लोगों ने सूचना स्थानीय पुलिस को दी थी। अल्ताफ की मौत की सूचना मिलने पर पूरे परिवार में मातम छा गया। परिजनों ने किसी से रंजिश होने से भी इंकार किया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
वहीँ कुआँखेड़ा चौकीप्रभारी ने यूवक को बीमारी ऐ ग्रसित बताया है।यूवक का अंगौछा और मोबाइल मौके पर बरामद नहीं हुआ है, पुलिस जिसकी तलाश कर रही है। मृतक की दो पुत्रियां चांदनी 14 वर्ष व खुशी 10 वर्ष है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!