ए. सूफियान
घाटमपुर । साढ़ चौराहे से चंद कदमों की दूरी पर कानपुर रोड में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त सूचना के अनुसार ग्राम पानीपुरवा निवासी अरविंद पुत्र स्व० छोटे पासवान अपनी बाइक से कानपुर से लौट रहा था। जैसे ही वह फारम के पास पहुचा तभी विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अरविंद बाइक समेत गिर गया जिससे सिर के पीछे हिस्से पे गंभीर चोट आई है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुची साढ़ पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया ।जहा से डॉक्टरों ने उचित इलाज करके कानपुर रिफर कर दिया ।बाइक सवार की हालत गंभीर बताई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!