रंगोली सजा एवं वृक्षारोपण कर विपाता गुलाबरानी के छात्रों ने दिया पर्यावरण बचाने का संदेश - Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Breaking

Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Reg. UP/43/D/0035730 आवाज़...जन-गण-मन की ...

Advertisement

Advt.

8.7.19

रंगोली सजा एवं वृक्षारोपण कर विपाता गुलाबरानी के छात्रों ने दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

ए0 सूफियान

घाटमपुर । धरती के बढ़ते तापमान और ग्लोबल वार्मिंग से बढ़ते खतरे से मानवता खतरे में है । अतः  इससे निजात दिलाने के लिए बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण आवश्यक है, इसी सन्देश को जन जन तक पहुंचाने के लिए ध्यान में रखते हुए विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर में विश्व पर्यावरण दिवस बडे़ ही हर्षोल्लास से मनाया गया। नौरंगा कस्बे के विपाता गुलाब रानी इंटर कॉलेज में पर्यावरण पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने प्रकृति के विभिन्न रूपों को रंगोली के माध्यम से लोगो को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।कार्यक्रम में सभी स्कूली प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक पर्यावरण से जुड़ी रंगोली बनाया जो आकर्षण का केंद्र बना रहा।बच्चों ने सृष्टि के सभी महत्वपूर्ण वृक्षो की आकृति बनाकर मन को मोह लिया ।बच्चों ने चित्र व रंगोली बनाकर प्रकृति व पर्यावरण बचाने का संकल्प व्यक्त किया।




बच्चों ने बताया कि पर्यावरण रक्षा के लिए प्लास्टिक का उपयोग रोकने तथा स्वच्छता अभियान अनवरत चलाने की आवश्यकता को रेखांकित किया । कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के अध्यक्ष प्रबंधक व दोसर वैश्य इंटर कालेज के प्रधानाचार्य ने मिलकर वृक्षारोपण किया । कार्यक्रम आयोजन में विद्यालय के अध्यक्ष डॉ० राजकुमार आर्य, प्रबंधक गोरेलाल सविता, दोसर वैश्य इंटर कालेज के प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह सचान , प्रधानाचार्य विपिन चंद्र सचान मौजूद रहे। विद्यालय के छात्र- छात्राओं सहित शिक्षक -शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा।

No comments:

Post a Comment

Don't comment malicious codes!