ए0 सूफियान
घाटमपुर। आजाद भारत का 73 वां स्वतंत्रता दिवस कानपुर जिले के कसबा घाटमपुर में धूमधाम से मनाया गया। कसबे के मुस्लिम समुदाय के व अन्य वतनपरस्त लोग तय समय पर मुहर्रम मैदान में इकठ्ठा हुए, शहर काजी मौलाना सरताज रज़ा क़ादरी ने झंडारोहण किया। तदोपरान्त सभी लोगों ने राष्ट्रगान में हिस्सा लिया। झंडारोहण के बाद मौजूद सभी लोगों ने मुल्क में अमन-ओ-अमान के लिए हाथ जोड़ कर दुआ मांगी। कार्यक्रम में शहीदों को खिराजे अक़ीदत पेश की गयी। इस मौके पर कारी लाईक अहमद अशरफी, मौलवी असलम, मौलवी बशीर, जुनेदिया कमेटी के दर्जनों सदस्य व रहमानिया कमिटी के सदस्यों के साथ कई दर्जन इलाक़ाई लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!