पास्टर जगराम सिंह:-
घाटमपुर -6अगस्त, पतारा ब्लॉक के कंठी पुर गांव निवासी रुबीना खातून पुत्री सलीम ने अपने पति शाकिर हुसैन पुत्र अब्दुल अजीज निवासी मेंढ़ा पाटी थाना चांदपुर जिला फतेहपुर के खिलाफ तलाक़ देने की सिकायतआज तहसील दिवस में डीएम से की।
डीएम को प्रार्थना पत्र देती महिला |
रूबीना खातून ने बताया कि मेरी साकिर हुसैन के साथ निकाह अप्रैल२०१६ में हुआ था। जिसमें पूरा दहेज दिया गया था। और साल के अन्दर मुझे मेरे पिता के घर बहाने से छोड़कर चले गए इसके बाद लेने नही आये। कहते हैं कि और दहेज दो ,और मारते पीटते हैं जिस पर दहेज का मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है उसके जेठ जेठानी नन्द ननदोई वह सुराल पक्ष के लोग जान से मारने की धमकी देते हैं कि तेल डालकर जला दो ,मेरा पति साकिर हुसैन अब दूसरी शादी करने जा रहा है मेंरे एक बेटी है । पीड़ित ने न्याय के लिए गुहार लगाई हैं।जिसमें डीएम ने सीओ घाटमपुर को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है। |
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!