पास्टर जगराम सिंह:-
घाटमपुर । ४ अगस्त विधनू थानाक्षेत्र में बीते शुक्रवार को मुठभेड के बाद फरार हुए 25 हजार के इनामी शेरा को पुलिस ने गिरफ्तार करते
हुए जेल भेज दिया।
बताते चले बीते शुक्रवार को बिधनू नहर झील के पास हाफ एनकाउंटर के बाद पुलिस के हाथ शातिर अपराधी पट्टू लगा था वहीं पट्टू के दो साथी राहुल उर्फ शेरा व लाला अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए थे जिसके बाद दोनों पर पुलिस कप्तान द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया था जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों की तालाश तेज कर दी थी । जानकारी के अनुसार बिधनू एसओ अनुराग सिंह एसआई सुभाष चन्द्र व एसआई आनंद द्विवेदी मय फोर्स के साथ मझावन चौकी क्षेत्र के टिकरिया मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रहे थे इसी बीच साढ की तरफ से आते हुए स्कूटी लूट व मुठभेड में वांछित चल रहे शेरा को पुलिस ने धर दबोचा और उसके पास से पुलिस को तमंचा व कारतूस भी बरामद हुए वहीं शेरा के ऊपर पहले से ही 3 अन्य मुकदमे भी दर्ज है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!