ए0 सूफियान
घाटमपुर । भीतरगांव क्षेत्र के रावतपुर चौधरियाना गाँव में टावर के आसपास की लोहे की बैरीकेडिंग में करंट उत्तर आया। जिसको छू लेने से गाँव के ही छात्र की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामदेव यादव निवासी कामक्ट्रपुर बांदा का 15 वर्षीय पुत्र अंकित यादव रावतपुर चौधरियान में अपने जीजा के यहाँ रहकर पढ़ाई करता है। अंकित शुक्रवार को प्रातः घर के पास बने मोबाइल के टावर के पास से होकर गुजर रहा था। तभी अकस्मात् टावर के किनारे लगी जाली को अंकित छू लिया । लोहे की जाली में किसी प्रकार है वोल्टेज का करंट मौजूद था। अंकित हाई वोल्टेज करेंट की चपेट में आ गया। और घायल हो गया। लोगों ने किसी प्रकार उसे करंट से छुड़ाकर उसके जीजा को सूचना दी। जिस पर उसे भीतरगांव अस्पताल में आनन फानन परिजनों ने भर्ती कराया जहा उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
अंकित अपने जीजा पप्पू यादव के यहां रावतपुर में रहकर पढ़ाई करता है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!