ए0 सूफियान
घाटमपुर। जन्माष्टमी के अवसर पर इलाके के बाजारों में महिलाओं पुरुषों की सरगर्मियां तेज रहीं। लोगों ने कृष्ण लला के जन्मोत्सव की तैयारियों के लिए जोशो खरोश के साथ खरीदारी की। कसबे के कानपुर रोड, सदर चौराहे, मूसानगर रोड, बस स्टॉप के करीब सजावटी सामान बंदनवार बेचने की दुकानों पर भारी भीड़ रही।
इलाके के महिलायें व पुरुष, बच्चे बुजुर्ग बाज़ारों में भगवान् कृष्ण के आगमन की तैयारियों के लिए जोशो खरोश के साथ खरीदारी करते नजर आये।
इस अवसर पर मिठाई की दुकानों, कपड़ों की दुकानों एवं बाजारों में भारी भीड़ रही। जन्माष्टमी को देखते हुए इलाके के मंदिरों देव स्थलों को करीने से सजाया गया था। रात्रि में कान्हा के जन्मोत्सव की तैयारी के लिए युवकों की टोलियां मस्तियों से सराबोर नजर आईं। सभी को बस कान्हा के आगमन की प्रतीक्षा थी।
इस मौके पर सजावटी सामान विक्रेता राजीव ने कहा कि इस बार के त्यौहार में पिछले त्योहारों जैसी ही रौनक है। हालांकि लोग पारंपरिक सजावटी सामानों की अपेक्षा फैंसी पन्नियां, प्लास्टिक के वंदनवार व चाइनीज लाइटिंग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। वहीँ इलाके के ही बुजुर्ग सत्यप्रकाश ने कहा कि यह त्यौहार ही आज हम सब को एकसूत्र में बाँधने का काम कर रहे हैं । हमें अपनी परंपराएं सहेज कर रखनी होगी। इस मौके पर प्राशासन की व्यवस्था भी चुस्त दुरुसत रही।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!