घाटमपुर। बीती रात बिजली के तार टूट कर गिर जाने से करंट की चपेट में आकर दो कीमती भैसों की मौत हो गयी। देर रात मौके पर किसी शख्स के मौजूद न होने से कोई हताहत नहीं हुआ। हादसा बिजली के पोल से तार टूट कर गीली जमीन में छू जाने के कारण हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पसेमा फीडर अंतर्गत ग्राम मलखानपुर में सुंदरलाल के पुत्र रमेशचंद्र व अमरेश रहते है। घर के करीब ही दोनों भाइयों के मवेशी बांधे जाते हैं। देर रात ख़राब 10 बजे करीब में ही मौजूद बिजली के खंभे से तार टूटकर गीली जमीन पर गिर पड़ा। जिसकी चपेट में आकर दोनों भैसों ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया।
मृत मवेशीयों की कीमत करीब 100000 रुपये बतायी जा रही है। मवेशियों की असमय मौत हो जाने से संपूर्ण परिवार ग़मगीन रहा।
ग्रामीणों का आरोप है कि बार बार विभाग को जानकारी दिए जाने के बाद भी विद्युत् आपूर्ति बंद नहीं की गयी। वहीँ ग्रामीणों का आरोप है कि घटनास्थल पर दिन में लोगों का आना जाना बना रहता है। अगर दुर्घटना दिन में हुई होती तो कई जानें जा सकती थी। वहीँ अमरेश व रामेशचंद्र ने कहा कि पालतू मवेशियों की मौत से परिवार की आर्थिक तंत्र की कमर टूट गयी है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!