वार्षिक महोत्सव को सफल बनाने की योजना बनाते पास्टर एसोसिएशन के पदाधिकारी - Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Breaking

Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Reg. UP/43/D/0035730 आवाज़...जन-गण-मन की ...

Advertisement

Advt.

12.9.19

वार्षिक महोत्सव को सफल बनाने की योजना बनाते पास्टर एसोसिएशन के पदाधिकारी

पास्टर जगराम सिंह:-

कानपुर, वृहस्पतिवार न्यू चर्च ऑफ गॉड इन इंडिया गोविंद नगर में शाम 4बजे नवजीवन महोत्सव को सफल बनाने के उपलक्ष्य में पास्टर्स एसोसिएशन उप्र,के द्वारा सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभा की शुरुवात एसोसिएशन के अध्यक्ष पादरी डी एस जानसन ने प्रार्थना पूर्वक किया और आये हुए समस्त सदस्यों का स्वागत किया। जिसमें कमेटी के सभी पदाधिकारियों व पादरियों ने भाग लिया। जिसमें बताया गया कि 4,5,6 नवम्बर को होने वाले वार्षिक कार्यक्रम नव जीवन महोत्सव जो क्राइस्ट चर्च इंटर कालेज में आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि सुविख्यात पादरी शेखर कलियनपुर जी परमेश्वर के वचन की सेवकाई करेंगे।
नव जीवन महोत्सव के विषय विचार कर रह एसोसिएशन के लोग

पास्टर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महासचिव पादरी जितेंद्र सिंह ने नवजीवन महोत्सव के लिए आये हुए लोगों से विचार विमर्श व सुझाव मांगे ।साथ ही सर्वसम्मति से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमेटियों का भी गठन किया ।जिसमें 200लोगो को वालेंटियर्स कमेटी को ग्राउंड में व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी सौंपी। म्यूजिक कमेटी को आराधना कराने की जिम्मेदारी सौंपी। साथ ही बताया कि हम सारे पादरियों का एक ही मक़सद है कि मसीह समाज एक हो और अपने शहर की समृद्धि के लिए इशू मसीह से प्रार्थना करें कि हमारे देश की उन्नति हो।
एसोसिएशन के पादरीगण

इस सभा में उपस्थित प्रमुख लोगों में अजीत एंसन
पादरी शैमुएल सिंह, पादरी संजय राज सिंह, पादरी साजू एलियास, पादरी प्रदीप राव, पादरी रविकुमार, पादरी हरीसिंह, पादरी प्रकाश सोनारे, पादरी ए बी सिंह, पादरी जगराम सिंह,पादरी इन्द्र कुमार, पादरी पारस नाथ, पादरी सरवन कुमार, पादरी राजकुमार साइमन, पादरी राजूआलविन,
पादरी मनोज जोसेफ आदि सामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Don't comment malicious codes!