ए. सूफियान
घाटमपुर। जहॉं सरकार महिला सशक्तीकरण एवं बाल सुरक्षा पर अभियान चलाने का दावा करती है। वहीं पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे पतारा चौकी क्षेत्र के टेनापुर गॉव में ऐसी जघन्य घटना सामने आई है, जिसको सुन मानवता शर्मशार हो गई।
ब्रहस्पतिवार को दोपहर खेतों से घर लौट रही 5 साल की बच्ची को गॉव के ही यूवक ने कथित तौर पर अगवा कर दुष्कर्म किया। 4 घण्टे बच्ची के गायब रहने पर परिजनों व गॉव वालों के ढूढने पर मासूम बाजरे के खेत में खून से लथपथ पाई गई। बच्ची के निशानदेही पर गॉव के ही युवक सन्तोष उर्फ मंझिले पुत्र स्व0 रामस्वरूप उर्फ खरची से पूछताछ करने पर बच्ची के पिता के कथनानुसार आरोपी ने गलती होना स्वीकार किया है। जिस पर गॉव वालों ने उसे स्थानीय थाने को सौंप दिया।
स्थानीय पुलिस को दी गई तहरीर में बच्ची के पिता ने बताया कि उसकी बच्ची ब्रहस्पतिवार को दोपहर में अपनी मॉं के पीछे-पीछे खेतों से चली आ रही थी। आरोप है कि तभी संतोष उर्फ मंझिले ने पीछे से बच्ची का मुंह दबाकर खेतों में घसीट ले गया। घर पहुंचने पर बच्ची के पीछे से न आने पर परिजनों व गॉव वालों ने बच्ची की तलाश शुरू की। 4 घंटे बाद करीब 3 बजे अपराह्न बच्ची कथित तौर पर गॉव में ही बाजरे के खेत में खून से लथपथ हालत में बरामद हुई। बच्ची से पूछे जाने पर उसने संतोष उर्फ मंझिले का नाम लिया। जिस पर गॉव वालों ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने गलती होना स्वीकार कर लिया है।
बच्ची के पिता ने आरोप लगाया कि ब्रहस्पतिवार पुलिस चौकी पतारा पहुंचने पर उससे कहा गया कि पहले आप बच्ची का इलाज करायें। उसके बाद मामले की जॉच की जायेगी। जिस पर कोई कार्यवाही न होने पर परिजन अगले दिन शुक्रवार को प्रातः पीड़ित बच्ची को लेकर थाना घाटमपुर पहुंचे हैं। जिस पर पीड़ित बच्ची को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया गया।
मामले पर क्षेत्राधिकारी रवि कुमार सिंह से वार्ता किये जाने पर उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!