घाटमपुर, कोतवाली क्षेत्र के गांव गोपालपुर में आज भी सरकार की योजनाओं का लाभ सिर्फ घूस देने वालो पर ही मेहरबान है। इस गांव में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों ने आपबीती तहसील मेंअधिकारियो को सुनाते नजर आए। गोपालपुर निवासी रामजानकी संखवार पत्नी स्वर्गीय जालिम व पुत्र महेश कुमार ने बताया कि हम गरीबों की कोई नहीं सुनता। गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सब को मिल रहा है।पर हमें नहीं मिला ।जब कि रामजानकी एक गरीब मजदूर विधवा महिला है जिसका घर गिरा पड़ा है। बैठने तक की जगह नहीं है। छत गिरी पड़ी है। बारिश में पूरा पानी घर के अन्दर आता है प्रधान और सिक्रेटरी का कहना है कि वह इस योजना के लिए अपात्र है । क्यों कि
उन लोगो के पास घूस देने के लिए रूपए नहीं है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!