बाढ़ से गांव जलमग्न सरकारी व्यवस्थाएं ध्वस्त - Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Breaking

Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Reg. UP/43/D/0035730 आवाज़...जन-गण-मन की ...

Advertisement

Advt.

18.9.19

बाढ़ से गांव जलमग्न सरकारी व्यवस्थाएं ध्वस्त






पास्टर जगराम सिंह,
घाटमपुर,  जनपद कानपुर नगर की तहसील केअंतर्गत मुगल रोड से कटरी संपर्क मार्ग स्थित ग्राम पंचायत कटरी व काटर गांव में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से जल प्रलय जैसे हालात गांव के अधिकांश क्षेत्र जलमग्न हो चुके हैं यातायात आवागमन शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बदहाल हो चुकी है दोनों गांव के ग्रामीणों द्वारा बताया गया गांव के आसपास ग्रामीण व पशुओं को सुरक्षित स्थान ले जाने के लिए नाव की व्यवस्था नहीं की गई है  प्रशासनिक अमला तो मौके पर पहुंचा लेकिन राहत के तौर पर कोई भी सुविधा मुहैया नहीं कराई गई कटरी गांव के ग्रामीणों का आरोप है प्रशासनिक अधिकारी सिर्फ ग्राम प्रधान की आवभगत में लगे रहे ग्रामीणों की वास्तविक समस्या से रूबरू नहीं हुए दो-तीन दिन से बाढ़ का प्रकोप जारी जलमग्न हो चुके कई घरों में पानी भर जाने के कारण ग्रामीण को भोजन तक की व्यवस्था नहीं है लोगों के पास भोजन पकाने के लिए स्थान नहीं है स्वच्छ भारत की ओर से बनाए गए सौचालय भी डूब गए। प्रशासनिक अमले द्वारा प्रभावित घरों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किए जाने की बात बताई जा रही है जबकि कटरी ग्राम पंचायत क्षेत्र के मालिक डेरा पर 53 व्यक्तियों के फंसे होने की बात बताई जा रही है ।जिन्हें रेस्क्यू करने के लिए कोई उपाय नहीं किए गए राहत प्रदान करने के लिए आया प्रशासनिक अमला आराम फरमाता नजर आया। ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कुछ लोगों को तो भोजन की व्यवस्था की गई परंतु अधिकांश लोग भूख से व्याकुल नजर आ रहे हैं ।

No comments:

Post a Comment

Don't comment malicious codes!