पास्टर जगराम सिंह
घाटमपुर,कानपुर बुधवार कानपुर पास्टर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की एक विशेष बैठक न्यु इंडिया चर्च आफ गाड गोविन्द नगर में 3बजे से की गई। 4,5,6 नवंबर को होने वाले नवजीवन महोत्सव क्राइस्ट चर्च इंटर कॉलेज ग्राउंड में नियुक्त किया गया है ।जिसमें परमेश्वर के वचन को प्रचार करने के लिए मुंबई से सुविख्यात पादरी शेखर कलीयनपुर जी आएंगे। इस महोत्सव के विषय अधिक जानकारी देते हुए पादरी जानसन डीएस जी ने सभी पादरियों का स्वागत किया और प्रार्थना करते हुए सभा की शुरुआत की ।
इस बैठक में प्रमुख रूप से सिमेट्री बोर्ड की विषय में कब्रिस्तान के चुनाव के बारे में निर्णय लिया गया। साथ ही एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महासचिव पादरी जीतेंद्र सिंह जी ने आए हुए लोगों को बताया ।कि हम सभी का एक ही मकसद है। कि हम मसीह समाज के लोग एकता के साथ अपने समाज व अपने शहर के समृद्धि के लिए प्रभु यीशु मसीह से प्रार्थना करें।और देश की उन्नति में सहयोग दें। वार्षिक कार्यक्रम में जिम्मेदारियों को संभालने के लिए प्रार्थना की गई। और व्यवस्था को संभालने के लिए वैलेंटियर्स को भी नियुक्त किया गया। और कानपुर जिले के सारे पादरियों को व मसीही भक्तों को लाने और ले जाने के विषय में भी चर्चा की गई। इसमें मुख्य रूप से पादरी अजीत एनशन ,पादरी संजय राज ,पादरी साजू इलियास ,पादरी संजय अल्विन, पादरी अनिल गिलवर्ट ,पादरी अजय दयाल, पादरी सैमुअल जस, पादरी हनन्या पानी, पादरी जगराम सिंह ,पादरी इंद्र कुमार, पादरी हरि सिंह, पादरी रवि कुमार ,प्रदीप प्रदीप राव ,पादरी एबी सिंह आदि तमाम पादरी वह एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!