घाटमपुर, शुक्रवार कानपुर सागर नेशनल हाईवे में रेलवे लाइन सम्भुवा फाटक पर बने पुल में दोपहर बाद ट्रक और वैन में भिड़ंत हो गई। जिसमें वैन में बैठी सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई।
बताया जाता है कि तेज रफतार से जा रहा ट्रक को क्रास करने के चक्कर में हादसा हुआ । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन का उपरी सिरा टूट कर दूर गिर गया और सवारियों की स्थिति गम्भीर है। पुलिस के पहुंचते ही घायलों को किसी तरह लोगों की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया। जिसमें ४लोगो की स्थिति गम्भीर बताई गई है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!