घाटमपुर, कोतवाली क्षेत्र के मूसानगर रोड स्थित मुइया के पास शाम 6बजे शादी समारोह में शरीक होने जा रहे एक परिवार की सड़क दुर्घटना में एक लोग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । वंही दो महिलाओं सहित एक बच्ची की हालत नाजुक है । जानकारी के मुताबिक कोरो गांव निवासी गुलवेज पुत्र इस्लाम (20) अपने रिश्तेदार भदरस गांव निवासी नौसिन पुत्र मुमताज अली (17), सानिया पुत्री रियाज अहमद (14),
जिया पुत्री रियाज अहमद (6) को लेकर वापस कोरो मोटरसाइकिल से जा रहा था । पुलिस के मुताबिक जैसे ही बाइक सवार गुलवेज नवेड़ी के पास पहुंचा वैसे ही सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी । जिसमे गुलवेज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और दो महिलाओं सहित एक बच्ची गम्भीर रूप से घायल हो गई । आनन फानन में 108 एम्बुलेंस द्वारा घायलों को सीएचसी घाटमपुर लाया गया । जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल कानपुर रिफर कर दिया गया । वही परिवार के लोगों को जानकारी होते ही रो रोकर बुरा हाल है
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!